Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेश वासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान हेतु विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है।
राजस्थान मिशन 2030 के उद्देश्य से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला रसद कार्यालय, जयपुर ग्रामीण के तत्वावधान में सोमवार, दिनांक 28 अगस्त 2023 को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जिला परिषद सभागार में परामर्श एवं सुझाव हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी, जयपुर ग्रामीण डॉ. अनुराधा गोगिया ने बताया कि कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के सफल संचालन के लिए विचार विमर्श हेतु 50 प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि, राशन डीलर एसोसिएशन प्रतिनिधि, पेट्रोल पंप एसोसिएशन प्रतिनिधि, विषय विशेषज्ञ, उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि आदि शिरकत करेंगे। ताकि उक्त कार्यक्रम के द्वारा विभागीय योजनाओं को जन उपयोगी बनाया जा सके।