Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

अंबेडकर भवन में एफर्ट्स कोर कमेटी की बैठक का आयोजन

झुनझुनू (13 अक्टूबर2021) अंबेडकर भवन झुंझुनू में एफर्ट्स कोर कमेटी की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एफर्ट्स हित में फैसले लिए गए। राजेश लोदीपुरा व सुनील कलिया ने बताया कि एफर्ट्स वर्ष में दो बार ही चेक वितरण का कार्यक्रम करेगी। पहला चेक वितरण मार्च में व दूसरा चेक एफर्ट्स स्थापना दिवस के उपलक्ष सितंबर माह में किया जाएगा। चेक वितरण से पहले लगभग 2 महीने तक बच्चों से आवेदन लिए जाएंगे। उसके बाद कोर कमेटी द्वारा बच्चों का चयन करके उनको ऑनलाइन व ऑफलाइन कोचिंग हेतु स्कॉलरशिप दी जाएगी। राकेश बेसरवाल व पंकज सिरोवा ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि के बाद किसी भी बच्चे का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। एफर्ट्स कोर कमेटी के सदस्य पवन कुमार आलडिया,सीताराम बास बुडाना व अजय काला की जगह टीम में सक्रियता लाने के लिए वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश माहिच,नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहडायला व सुमेर शास्त्री को एफर्ट्स के प्रमोशन,चैक वितरण कार्यक्रम व लेन देन संबंधी सभी ज़िम्मेदारी सौंपी गई। तथा कोर कमेटी का विस्तार करके इंद्राज सिंह भूरिया व सुनीता भूरिया को कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया। मुकेश महरिया मांडासी को एफर्ट्स का सदस्य बनाया गया। बैठक में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश सरोवा व डॉ राकेश माहिच,व्याख्याता राजेश लोदीपुरा,सुनील कलिया व पवन कुमार आलड़िया,मुकेश महरिया,सीताराम बास बुडाना,अजय काला, नरेंद्र कहडायला,पंकज सिरोवा,सुमेर शास्त्री तथा राकेश बेसरवाल ने अपने अपने विचार रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.