Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शिक्षा ही जीवन में प्रगति करने का एकमात्र माध्यम – श्रम राज्य मंत्री

राजकीय सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास का उद्घाटन , सांचौर जिले में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

जयपुर, । सांचौर जिले में बुधवार को राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुपालना में नागरिकों के हित के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुए। इसके अंतर्गत श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सांचौर शहर स्थित राजकीय सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया।
श्रम राज्य मंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं शिक्षा के माध्यम से ही जीवन को सफल एवं सार्थक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है एवं 5 अक्टूबर को राज्य स्तर पर लांच होने वाले विजन डॉक्यूमेंट 2030 के माध्यम से विकसित राजस्थान की परिकल्पना में आमजन की सार्थक भूमिका सुनिश्चित की गई है।
श्रम राज्य मंत्री विश्ननोई ने कहा कि सांचौर जिले में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं, विद्यार्थियों के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नवक्रमोन्नत राजकीय विद्यालय एवं नए कॉलेजों को शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में नागरिकों के लिए सुगम व्यवस्था स्थापित करने के लिए पट्टों का वितरण किया गया एवं शहरी क्षेत्रों में अग्रिम 50 सालों तक पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए 10 वॉटर टैंकों का निर्माण करवाया गया हैं।
 इस अवसर पर महंत श्री 1008 गणेशनाथ जी महाराज, नगर परिषद सभापति नरेश सेठ,  जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह खिडिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के ओमप्रकाश सुथार, एईएन कमलेश बिश्नोई सहित जनप्रतिनिधी, अधिकारी, कार्मिक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सांचौर जिले के नागरिकों के लिए विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण—
श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बुधवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण किया उन्होंने गोमी ग्राम पंचायत में पशु उप चिकित्सा केंद्र, पंचायत समिति सरनाऊ में नवीन भवन, जाखड़ों की ढाणी में नवक्रमोन्नत उच्च प्राथमिक विद्यालय, दांतिया ग्राम पंचायत में सेवा सहकारी समिति नवीन भवन, ग्राम पंचायत सरवाना में सार्वजनिक सभा भवन सहित विभिन्न विकास के कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.