Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं 19 जुलाई। राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई के अन्तर्गत प्रथम गुरूवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन करना निर्धारित किया है। प्रशासनिक सुधार (लोक सेवाऎं) विभाग के सहायक निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि इस गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में सुबह 11 बजे से जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस जनसुनवाई में प्रत्येक परिवादी को रसीद दी जाकर उसके परिवाद को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा साथ ही 10 ऎसे असंतुष्ठ परिवादियों को भी सूचित कर बुलाया गया है, जिन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर परिवाद दर्ज कराया था, किन्तु वो उस परिवाद के निस्तारण से संतुष्ठ नहीं थे। जनसुनवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे तथा अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समस्या समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।