Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, 05 जुलाई। जिला स्थापना समिति की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में कार्यरत पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारियों में 5 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, 2 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक, 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कनिष्ठ सहायक के पदों पर पदोन्नत करने के साथ-साथ 12 तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थायीकरण किए जाने का निर्णय लिया गया। समिति के सदस्य सचिव जवाहर चौधरी ने बताया कि अमीलाल सिंह मील, बनवारीलाल मोडसरा, महेन्द्र सिंह, सांवरमल मीणा व गुलझारीलाल को अति प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया। बैठक में अति. जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका भी उपस्थित रहे।