Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया नवलगढ़ एवं उदयपुरवाटी क्षेत्र का दौरा

झुंझुनू,(10 अक्टूबर 2023)। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र नवलगढ तथा उदयपुरवाटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिटनिर्ंग अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) नवलगढ, उदयपुरवाटी तथा तहसीलदार, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, गुढा एवं अधिशाषी अधिकारी, मुकुन्दगढ उदयपुरवाटी साथ रहे। जिला कलक्टर ने नवलगढ विधानसभा क्षेत्र के मुकुन्दगढ में लादूराम रामदेव बेसवाल अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा धर्मशाला, (भाग सं. 19) में स्थापित पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित बीएलओं से मतदाताओं तथा बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। बीएलओं तथा विद्यालय प्राचार्य को आदर्श संहिता की पालना के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ कुछ समय शैक्षिक संवाद भी किया। उन्होंने मुकुन्दगढ़ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने एवं किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटनिर्ंग अधिकारी एवं सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी, तहसीलदार, नवलगढ के साथ कार्यालय में विधानसभा आम चुनाव के लिए आवश्यक समीक्षा की।
उन्होंने झाझड़ में शक्तिमाता राउमावि में स्थापित पोलिंग बूथ तथा सेठ सिंघाराम राउमावि गोठड़ा का निरीक्षण कर उपस्थित बीएलओ से मतदाताओं तथा बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। विद्यालय प्राचार्य को परिसर में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए। विद्यालय में संचालित कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों के साथ क्लास में जाकर कुछ समय शैक्षिक संवाद किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना नहीं होने पर विकास अधिकारी, पं.स. नवलगढ़ को सख्त हिदायत देते हुए संपूर्ण ब्लॉक में पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उदयपुरवाटी नगर पालिका परिसर में बैठक के दौरान उपस्थित अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, उदयपुरवाटी को क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने एवं पालना रिपोर्ट मय फोटो अवगत करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उदयपुरवाटी पंचायत समिति सभागार विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समुचित व्यवस्था के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, नीमकाथाना जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल तथा रिटनिर्ंग अधिकारी, सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना गुढा में वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारी के साथ क्षेत्र की कानून एवं व्यवस्था से सम्बन्धित बिन्दुओं पर आवश्यक समीक्षा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.