Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(5 अक्टूबर 2023)। जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में बैठक ली। उन्होंने विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों से अब तक की प्रगति के बारे में चर्चा की। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि निर्वाचन संबंधी कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इस दौरान एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराई, वहीं जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने स्वीप की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़, कोषाधिकारी सतीश कुमार, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मो. अशफाक खान, डीएसओ कपिल झाझड़िया, डीटीओ संजीव दलाल, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, एडीईओ उम्मेद सिंह महला समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।