Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पिलानी के बिट्स में जिला कलक्टर ने स्वीप के तहत विद्यार्थियों से किया संवाद

मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा- लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जरूरी

झुंझुनूं, (27 सितंबर 2023)। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बुधवार को पिलानी के बिट्स में ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों से स्वीप कार्यक्रम के तहत संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि 18 वर्ष की उम्र होती ही मतदान अवश्य करें। जिला कलक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने सी-विजिल एप का भी विस्तार से परिचय देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता हर प्रत्याशी को बराबर मौका देने की व्यवस्था देता है। गौरतलब है कि सी-विजिल ऐप एप्लिकेशन का उपयोग करके, नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को देखते ही तत्काल कुछ ही मिनट में इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में भी नहीं जाना पड़ेगा। नागरिक को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि का तस्वीर वीडियो के जरिए वर्णन देना होता है। शिकायत के साथ कैप्चर की गई जीआईएस जानकारी स्वतः इसे संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष को भेज दी जाती है, जिससे फ्लाइंग स्क्वॉड को कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर भेज दिया जाता है। शिकायत करने के 100 मिनट के भीतर सी-विजिल उपयोगकर्ता को शिकायत की स्थिति से अवगत करवाना होता है।
इस दौरान डॉ खुशाल ने विद्यार्थियों से संवाद भी किया, वहीं विद्यार्थियों ने भी जिला कलक्टर से वादा किया कि वे आगामी चुनाव में मतदान अवश्य करेंगे। इससे पहले स्वीप के नॉडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सी-विजिल व वोटर हैल्पलाईन एप के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में चिड़ावा एसडीएम ब्रजेश गुप्ता, तहसीलदार कमलदीप पूनिया भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.