Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सूचना पट्ट पर स्वीप गतिविधियों की पेंटिंग देखकर जताई खुशी
झुंझुनू, (17 सितंबर 2023)। जिला कलेक्टर डा खुशाल एवं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने रविवार को जिले के झुंझुनू एवं पिलानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुवे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के लालपुर एवं कासिमपुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कासिमपुर की स्कूल के सूचना पट्ट पर स्वीप अभियान के तहत बनाई गई मतदाता जागरूकता की पेंटिंग की सराहना की। उन्होंने यहां पर होम टू होम सर्व की प्रगति पर नाराज की जताते हुए इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पिलानी विधानसभा क्षेत्र के मंड्रेला नालवा एवं लांबा के मतदान केदो का निरीक्षण किया जहां पर संपूर्ण व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान चिड़ावा एसडीएम बृजेंद्र गुप्ता, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, कार्यालय अधीक्षक राकेश पूनिया, निजी सहायक रामसिंह पूनिया, मंडेला थाना अधिकारी रविंद्र तथा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम भी उपस्थित रही।