Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

विकसित राजस्थान-2030 – कैसी हो 2030 में विकसित राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर

विजन डॉक्युमेंट के लिए प्रदेश के सवा 2 लाख से ज्यादा कार्मिक और हितधारकों का आमुखीकरण

जयपुर,(01 सितम्बर 2023)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विकसित राजस्थान 2030 की परिकल्पना को साकार करने के लिए चिकित्सा-स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग के सवा 2 लाख से ज्यादा कार्मिकों एवं हितधारकों का शुक्रवार को आमुखीकरण किया गया। स्वास्थ्य भवन के सभागार से अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में वीसी के माध्यम से ग्राम , ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर तक के कार्मिकों एवं अन्य हितधारकों का आमुखीकरण किया गया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने कहा कि तीनों विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने विजन डॉक्युमेंट तैयार करने के लिए ग्राम स्तर तक के लोगों को जोड़ा है और उसके सार्थक परिणाम आ रहे हैं। उन्होंने इन विभागों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान जो आज मॉडल हैल्थ स्टेट के तौर पर देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है, वह इन विभागों के कार्मिकों की मेहनत का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने आशा व्यक्त कि मुख्यमंत्री महोदय की विकसित राजस्थान 2030 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में यह विभाग सबसे अग्रणी भूमिका निभायेंगे।

सवा 2 लाख से ज्यादा कार्मिकों एवं हितधारकों का आमुखीकरण –

विकसित राजस्थान 2030 के तहत चिकित्सा-स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग द्वारा तैयार करवाया जाने वाले विजन डॉक्युमेंट में अधिक से अधिक प्रभावी सार्थक सुझावों को शामिल करने के लिए ग्राम स्तर तक बेहतरीन संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस दिशा में यह आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यशाला से प्रदेश के लगभग 2 लाख से ज्यादा कार्मिक एवं हितधारक जुड़े। प्रदेश की लगभग 53 हजार आशा सहयोगिनियां, 22 हजार एएनएम, 40 हजार महिला आरोग्य समिति सदस्य, 92 हजार स्वास्थ्य मित्र, 10 हजार डॉक्टर, 7500 सीएचओ एवं तीनों विभागों के लगभग 5 हजार हितधारक शुक्रवार को आयोजित इस आमुखीकरण कार्यक्रम से सीधे जुड़े और इसका लाभ लिया।

एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम राज्य स्तर से ग्राम स्तर तक मेहनत करके एक सकारात्मक विजन डॉक्युमेंट तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके के सकारात्मक प्रयास विकसित राजस्थान-2030 के डॉक्युमेंट के प्रति ग्रासरूट लेवल से राज्य स्तर तक दिखाई दे रहा है उससे एक शानदार डॉक्युमेंट तैयार होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने पिछले 5 वर्ष में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो प्रगति की है वह अकल्पनीय है। कभी बीमारू राज्य की श्रेणी में गिना जाने वाला राजस्थान आज मॉडल हैल्थ स्टेट के तौर पर अपनी छाप छोड़ रहा है और उसे देश विदेश के कई मंचों पर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने सभी कार्मिकों से अपील की है कि हमें मिशन मोड पर पूरी शिद्दत के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि हमें हर वो सार्थक सुझाव लेना है जो यह बताता हो कि राजस्थान को स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2030 तक कहां पहुंचना है।

इससे पूर्व आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिवप्रसाद नकाते ने चिकित्सा शिक्षा एवं खाद्य सुरक्षा तथा निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, स्वास्थ्य मानकों में प्रदेश की स्थिति, आधारभूत संरचना आदि की स्थिति पर प्रजेंटेशन दिया।
इस दौरान शासन सचिव आयुष भानुप्रकाश एटरू सहित निदेशालय स्तर के आला अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.