Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चूरू, । जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा जिला मुख्यालय पर मंगलवार सवेरे 11 बजे ‘‘लोकतंत्र री बाईक‘‘ थीम आधारित जिला स्तरीय विशाल बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा।
स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग मंगलवार सवेरे 11 बजे जिला कलक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। बाईक रैली राजकीय भरतिया अस्पताल के पास एवं पंखा चौराहा से होते हुए पंचायत समिति तक आयोजित की जाएगी। बाईक रैली के साथ हेलमेट अनिवार्य रहेगा।
उन्होंने जिले के समस्त युवाओं, कर्मचारियों एवं 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके ड्राईविंग लाइसेंसधारी इच्छुक वोटरों को रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।