Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

झुंझुनूं एकेडमी में मनाया गया दीपोत्सव

अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है दीपावली - डॉ. रवि शंकर शर्मा

झुंझुनू,(26 अक्टूबर 2024)। झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल में आज शनिवार दिनांक 26.10.2024 को खुशी और सुख-समृद्धि का प्रतीक दीपोत्सव बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। रंगोलियों की आभा व दीपों की रोशनी में डूबे इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों तथा स्टाफ मैम्बर्स ने सामूहिक रूप से पारम्परिक तरीके से मनाया।
इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी,स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैड-मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि सहित सभी ने धनलक्ष्मी एवं गणेश जी की पूजा-अर्चना की। विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से भारतीय संस्कृति के अनुुसार दीपक जलाकर एकता व भाईचारे का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
प्रत्येक कक्षा, ऑफिस, मुख्य एट्रीयम, छात्रावास सहित सम्पूर्ण विज्ड़म सिटी दीपों के आलोक में बड़ी ही नयनाभिराम प्रतीत हो रही थी। मुख्य एट्रीयम के पास बनी हर कक्षा की दीपावली थीम बेस्ड रंगोली, दीपक, कलश, धनलक्ष्मी एवं गणेश जी के चित्र मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। रंगोलियों एवं दीपों से सजी हुई सम्पूर्ण विज्ड़म सिटी ऐसे प्रतीत हो रही थी मानो दीपावली त्योहार आज ही मनाया जा रहा है।
चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने अपने उद्बोधन में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मानव मन हमेशा खुशी व प्रसन्नता की तलाश में रहता है और ऐसे अवसर ही जीवन में उल्लास पैदा करते हैं। दीपावली हमारे देश का सबसे बड़ा त्योहार एवं भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। अतः हमें इसे धूमधाम से मनाते हुए खुशी के हर पल को रोशनी एवं उमंगों के साथ जीना चाहिए। उन्होंने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों को दीपावली की अग्रिम बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा ने सभी को दीपावली की बधाई दी और कहा कि परम्परानुसार विधिवत रूप से मनाए जाने वाला यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत महत्व रखता है। यह त्योहार अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को इतने कम समय में शानदार तैयारियों के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि दीपावली अवकाश को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम पहले आयोजित किया जाता है ताकि सभी विद्यार्थियों में त्योहारों के प्रति उमंग व जागरूकता बनी रहे।
सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी एक-दूसरे को दीपावली व धनतेरस की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.