Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

झुंझुनूं एकेडमी के वार्षिकोत्सव ‘सारंग’ का रंगारंग समापन

सर्द रात में देर तक चला महोत्सव, बारिश की बौछारों के साथ हुई अवार्ड्स की बौछार

झुंझुनूं (28 दिसंबर 2024)। शेखावाटी के सबसे बड़े फेस्टिवल ‘सारंग’ का एक दिवसीय आयोजन झुंझुनूं एकेडमी के डीएम मोदी ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष मनोज मील व झुंझुनूं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ.राकेश साबू उपस्थित थे।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीपदान एवं गणेश वंदना के साथ की गई एवं साथ ही कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत झुंझुनूं एकेडमी स्कूल परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। झुंझुनूं एकेडमी छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने अपने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विद्यालय के 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने अलग अलग थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। जीत जीवेम् जिंदगी’ मेगा सुपर इवेंट हो या भगवान शिव की भक्ति या हनुमान चालीसा- इन सभी प्रस्तुतियों ने आये हुए मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जीवन की कला को पर्दे पर चित्रित करते मेगा सुपर इवेंट जीत जीवेम् जींदगी ने उपस्थित सभी लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया जिसमें 324 विद्यार्थियों ने 500 से अधिक प्रॉप्स के साथ जीवन जीने की कला को एक जर्नी के रूप में जीवंत किया।
‘सारंग’ महोत्सव के विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सारंग जैसे कल्चरल फेस्टिवल से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है, मैं आज यहाँ देख रहा हूँ कि कोई इतने बड़े मंच पर डांस कर रहा है, तो कोई एंकरिंग कर रहा है, कोई अपने गायन के हुनर से सभी के दिल में जगह बना रहा है, ये इस बात का प्रमाण है कि झुंझुनूं एकेडमी संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने चेयरमैन डॉ मोदी की 41 वर्षो की इस तपस्या को विद्यार्थियों के लिए वरदान बताया और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
झुंझुनूं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ.राकेश साबू ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि झुंझुनूं एकेडमी का सहयोग हमें पहले दिन से मिल रहा है यहाँ के चेयरमैन और प्राचार्य हमें हर संभव मदद देते रहते है आज इस प्रोग्राम के अतिथि के रूप में खुद को गर्वान्वित महसूस कर रहा हूँ। जिले में जिस तरह से झुंझुनूं एकेडमी ने अपने आप को स्थापित किया है, इसका लाभ मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी मिले सकेगा।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने सारंग महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि झुंझुनूं एकेडमी भविष्य के आकलन को लेकर आगे बढ़ रही है। मैं आज उस झुंझुनूं एकेडमी में खड़ा हूँ जिसकी नींव डॉ दिलीप मोदी ने 41 साल पहले रखी थी जो सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का निर्माण कर रही है। झुंझुनूं को शिक्षा और स्पोर्ट्स को आगे बढ़ाने में डॉ दिलीप मोदी का अविस्मरणीय योगदान है।
बजरंग लाल हलवाई स्कॉलरशिप अवार्ड : हर वर्ष की भांति सारंग में बजरंग लाल हलवाई परिवार की ओर से सीबीएसई एवं राजस्थान बोर्ड में कक्षा 10 एवं 12 के सभी टॉपर्स को 88 हज़ार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई की दिव्यांशी शर्मा, स्पर्श तुलस्यान, भव्य अग्रवाल और मन्नत तथा राजस्थान बोर्ड की नैंसी चौधरी, मोनू, अवि कुमावत तथा विक्रम सैनी को 11000 का नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड एवं स्पेशल अचीवमेंट से किया गया सम्मानित : पिछले एकेडमिक वर्ष में क्लास नर्सरी से 9 तथा 11 तक के सभी टॉपर्स को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा डिफेन्स में चयनित विद्यार्थियों को स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
स्पोर्ट्स एवं अन्य केटेगरी में किया गया इनको सम्मानित : स्पोर्ट्स केटेगरी में क्रिकेट में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाली छात्रा हैप्पी खीचड़, बैडमिंटन में छात्र लोकेश गुर्जर तथा आनन्द मदेरणा, शूटिंग में तन्मय चौधरी, ताइक्वांडो में कृष्णा त्रिपाठी तथा भारतीय डीफ क्रिकेट टी-20 में चयन पर जीवेम् क्रिकेट एकेडमी के अंकित जाखड़ के अलावा नीट 2024 में 720 में से 720 अंक हासिल करने वाली ऑल इंडिया टॉपर प्राचिता को स्पेशल अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बोर्ड परीक्षा में सैटम स्कोर देने वाले टीचर्स को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी ने सभी टॉपर्स विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड का मतलब ही अपने आप में सर्वश्रेष्ठ होना होता है और स्कूलिंग में की गई पढ़ाई जीवन पर्यन्त काम आती है तथा सभी को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने को प्रेरित करती है।
झुंझुनूं एकेडमी प्राचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि झुंझुनूं एकेडमी अपने बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए जानी जाती है और लगातार इस साल भी वो परम्परा कायम रही। इस बार के बोर्ड परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10 एवं 12 के तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स झुंझुनूं एकेडमी स्कूल के ही रहे है साथ ही स्कूल की छात्रा प्राचिता ने नीट 2024 में ऑल इंडिया टॉप कर शेखावाटी में अपना और संस्था का नाम रोशन किया है। स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की गत वर्ष स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में 176 मेडल जीते जिसमे 95 गोल्ड 41 सिल्वर और 40 ब्रोंज शामिल है।
स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि झुंझुनूं एकेडमी हर वर्ष कुछ नया करने का प्रयास करती है। हमारा उद्देशय है कि शिक्षा को केवल किताबों तक ही सीमित नहीं रखा जाए बल्कि शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों का 360 डिग्री डेवलपमेंट हो, इसके लिए स्कूल ने विद्यार्थियों को नई टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा है जिसमे इंटरैक्टिव पैनल शामिल है साथ ही स्कूल में हॉर्स राइडिंग की फैसिलिटी भी बच्चो को उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया की आने वाले नए साल में विद्यार्थियों को तैराकी के लिए स्विमिंग पुल की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने स्कूल प्लस प्रोग्राम की व्याख्या करते हुए कहा कि स्कूल प्लस प्रोग्राम आज की जरुरत के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है जिसमे विद्यार्थी बिना तनाव लिए पढ़ाई को रुचिकर बना सकता है, क्योंकि ये प्रोग्राम विधार्थी के सर्वांगीण विकास पर कार्य करता है।
झुंझुनूं एकेडमी छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने बताया कि छात्रावास को आधुनिक सुविधाओं से अपग्रेड किया गया है जिसमे सभी हॉस्टल रूम्स को होटल की तर्ज पर प्रीमियम रूम एवं एयर कंडीशनर बनाया गया है। सम्पूर्ण हॉस्टल कैंपस को एयर कूल्ड बनाया गया है, साथ ही भोजन सूची को भी अपग्रेड किया गया है जिसमे सभी को पौष्टिक और संतुलित भोजन मिल सकेगा। उन्होंने सभी स्टाफ मेंबर्स व कोचेज को सारंग के सफल आयोजन की बधाई दी
उप प्राचार्या सरोज सिंह ने सभी आये हुए अतिथियों, गणमान्य लोगो, अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी, जॉली एंजल्स डायरेक्टर रानू मोदी, डायरेक्टर गरिमा मोदी, शूरवीर डिफेन्स एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत सिंह शेखावत, एडमिशन डायरेक्टर श्याम सुन्दर शर्मा, शूरवीर डिफेन्स एकेडमी एकेडमिक डायरेक्टर अमित शर्मा, हेडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, शहर के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.