Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित, जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देशन में बुधवार को विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर के राजकीय सिंधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 जवाहर नगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के निर्वाचन प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा नव मतदाता को वीएचए की जानकारी के साथ-साथ मतदाता—शपथ दिलवाई गई।
प्रधानाचार्या मधु कालानी के द्वारा साइकिल रैली, को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साइकिल रैली के साथ छात्राएं वाकथान के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में निर्वाचन प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता, विजेता एवं युवा नव मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्वीप प्रभारी सैयद असगर अली नकवी, विधालय ईएलसी प्रभारी सीमा बंसल, विधानसभा आदर्श नगर से महेन्द्र सिंह, संजय सिंह उपस्थित रहे ।