Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुन्झुनू, (10 जुलाई 2024)। कलक्टर क्लास में अध्ययन के लिए ऑफलाइन आवेदन आमत्रित किए गए थे जिसमें 131 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए है जिनकी लिखित परीक्षा का 14 जुलाई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जिला मुख्यालय के जे बी शाह गल्र्स कॉलेज में आयोजित होगी। विद्यार्थी को अपने साथ अपनी स्वयं की आईडी लेकर आनी होगी। सुबह 10.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। क्लास के समन्वयक कमल कांत जोशी ने बताया कि अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की सूचना उनके मोबाइल नंबर पर व्यक्तिगत रूप से भी दे दी गई है। परीक्षा परिणाम 17 जुलाई को घोषित किया जाएगा, जिसकी सूचना भी व्यक्तिगत रूप से अभ्यर्थियों को दे दी जाएगी। जोशी ने बताया कि हाल ही में जारी आईएएस प्री के परिणाम में कलेक्टर क्लास के एक विद्यार्थी प्रिंस का चयन हुआ है, जो अब मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहा है।