Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय स्वीकृति – 50 नगरीय निकायों में 200 करोड़ की लागत से होंगे ड्रेनेज व गंदे पानी के ट्रीटमेंट कार्य
जयपुर, । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 50 नगरीय निकायों में ड्रेनेज एवं गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए 200 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। गहलोत की इस स्वीकृति से नगरीय निकायों में ड्रेनज सिस्टम मजबूत होगा तथा गंदे पानी का निस्तारण सुव्यवस्थित रूप से हो सकेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार उक्त राशि में से 50 करोड़ रुपये का वित्त पोषण 15वें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान से तथा 150 करोड़ की राशि का वित्त पोषण आरयूडीएफ किया जाएगा। इस राशि से जलभराव क्षेत्रों में ट्रीटमेंट प्लांट्स के निर्माण सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।