Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति – अतिरिक्त जिला कलक्टर भीनमाल का क्षेत्राधिकार परिवर्तित
क्षेत्राधिकार में 2 उपखण्ड व 2 तहसील शामिल
जयपुर, 4 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय भीनमाल के क्षेत्राधिकार को परिवर्तित करते हुए इसमें 2 अतिरिक्त उपखण्ड व 2 तहसीलों को शामिल किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस आशय के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, अब एडीएम भीनमाल के क्षेत्राधिकार में भीनमाल तहसील व उपखण्ड तथा जसवंतपुरा तहसील व उपखण्ड को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि जालौर जिले में से नवीन जिला सांचौर सृजित हो जाने पर ये क्षेत्राधिकार परिवर्तित किया गया है।