Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी – सैनिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार
जयपुर में बनेगा सैनिक कल्याण भवन , निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए किए मंजूर
जयपुर, । राज्य सरकार सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों की विधवाओं और परिवारजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उनके सम्मान और सुविधाओं के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसी क्रम में जयपुर में सैनिक कल्याण भवन का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। यह कार्य राजस्थान राज्य सड़क विकास निर्माण निगम द्वारा कराया जाएगा।
इस भवन के बनने से सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं परिवारों को एक ही स्थान पर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, उनकी समस्याओं का भी समाधान एक ही जगह सुनिश्चित हो सकेगा।