Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश
जिला स्वीप नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
जयपुर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य ध्येय है। इसी को केन्द्र में रखते हुए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
गुप्ता सोमवार को हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान लोक सेवा संस्थान में स्वीप गतिविधियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष योग्यजनों, ट्रांसजेण्डर्स, पीवीटीजी समूहों को मतदाता प्रणाली से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाए तथा ऐसे नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष क्लस्टर कैम्प भी लगाए जाए। साथ ही, विशेष योग्यजनों की फ्लैगिंग एवं मतदान केन्द्र पर विशेष योग्यजनों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए।
गुप्ता ने ईएलसी (चुनावी साक्षरता क्लब), वोटर अवेयरनेस फोरम आदि के माध्यम से सी-विजिल एप, केवाईसी (नो युअर कैंडिडेट) एप, सक्षम एप का व्यापक प्रचार करने पर जोर दिया जिससे चुनाव निष्पक्ष रूप से संपादित हो सके। उन्होंने मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने, मतदाता सूची में नाम सर्च करने आदि के लिए वोटर हेल्पलाइन एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि समावेशी चुनाव सुनिश्चित हो सके।
बैठक में सभी जिलों के कैम्पस अम्बेसडर, मस्कॉट, सांस्कृतिक गतिविधियों, टर्नआउट इम्प्लीमेंटेशन प्लान, यूनिक पॉलिंग स्टेशन आदि की भी समीक्षा की गई। सभी जिलों के जिला स्वीप नोडल अधिकरी व जिला स्वीप कॉर्डिनेटर्स के साथ ही निर्वाचन विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें।