Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । राजस्थान विधानसभा आम चुनाव के दौरान जिला सीकर में फ्लाइंग स्क्वाड की चुनाव ड्यूटी पर तैनात 402 कंपनी गुवाहाटी असम में कार्यरत सीआईएसएफ जवान देवीलाल की 24 अक्टूबर 2023 मंगलवार को सुबह 6 बजे के करीब दुर्घटनावश अचानक हथियार चलने के कारण मृत्यु हो गई। तत्पश्चात घटना की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने मौके पर पहुंचकर जवान का पोस्टमार्टम करवाया तथा जवान के पैतृक गांव चनाना चिड़ावा जिला झुंझुनूं में उनके परिवारजनों को इस बारे में सूचित कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान प्रवीण गुप्ता द्वारा भी संवेदना व्यक्त की गई, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर सौरभ स्वामी एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने उनके संदेश को जवान के परिवारजनों तक पहुंचाकर संवेदना व्यक्त की। सीआईएसएफ जवान देवीलाल गांव चनाना, चिड़ावा जिला झुंझुनूं के निवासी थे, जो राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार सीआईएसएफ जवान देवीलाल की चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने के कारण जवान के परिवार को 15 लाख रुपए का मुआवजा अतिशीघ्र दिया जाएगा जो कि सीआईएसएफ से जवान को मिलने वाले मुआवजे से अलग होगा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से इस संबंध में कार्यवाही कर मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए।