Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सीबीएसई की वेस्ट जोन फुटबॉल चैंपियनशिप झुंझुनूं में भारत के विभिन्न राज्यों से जिले में जुटेंगे 600 से अधिक खिलाड़ी
सीबीएसई की वेस्ट जोन अंडर 19 गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप पहली बार झुंझुनूं जिले के झुंझुनूं एकेडमी में दिनांक 19 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रही है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जे.जे.टी. यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ. देविन्द्र सिंह धुल एवं अतिथि के रूप मे जिला उपभोक्त ा विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मील, केंद्रीय विद्यालय झुंझुनूं के प्राचार्य ओ.आर.चौधरी, जवाहर नवोदय विद्यालय काजड़ा के प्राचार्य संजय यादव, जे.जे. टी. यूनिवर्सिटी के मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष अरुण पांडे होंगे।
जानकारी देते हुए झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने बताया कि सीबीएसई की वेस्ट जोन अंडर 19 गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन जिले में हो रहा है जो जिले के लिए गौरव एवं गर्व का विषय है पहली बार जिले में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में भारत के विभिन्न राज्यों से 30 से अधिक टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे। चार दिन चलने वाली इस चैंपियनशिप में भोपाल, अहमदाबाद, इंदौर, ग्वालियर, सूरत, गाँधीनगर, वहेरा, भेल, सामा वड़ोदरा के साथ साथ राजस्थान से भी खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि झुंझुनूं एकेडमी में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में खेले जाने वाले मुकाबले नॉक आउट आधार पर खेले जायंेगे। जिनके लिए निर्णायक के रूप में नेशनल लेवल के रेफरी नियुक्त हो चुके है साथ ही कोटा से विनोद ग्रेवाल इस चैंपियनशिप के पर्यवेक्षक होंगे जिनकी देख रेख में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि शायद ये पहली बार होगा जब इतने बड़े लेवल में गर्ल्स चैंपियनशिप का आयोजन जिले में हो रहा है।
स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा ने तैयारियों का निरीक्षण करते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप की सम्पूर्ण तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है टीमों का आगमन आज से प्रारम्भ हो जाएगा। सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने पीने की व्यवस्थाएं भी स्कूल परिसर में की गई है। सभी को आने वाले समय में फुटबॉल के शानदार मैच देखने को मिलेंगे।
डॉ. रविशंकर शर्मा
प्राचार्य, झुंझुनूं एकेडमी