Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (22 जुलाई)।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 23 जुलाई को जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आयोजित अग्र विराट महाकुंभ को सफल बनाने के लिए अधिक संख्या में समाज के लोगों से पहुंचने का वरिष्ट समाजसेवी व जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने आह्वान किया।राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि सामाजिक उत्थान व राष्ट्र हित में भागीदारी बढ़े इस नाते समाज के प्रत्येक वर्ग की ज़िम्मेदारी है कि वो अग्रसेन जी के बताये मार्ग को आगे बढाने हेतु व्यापारियों के हितों की रक्षा, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य व राजनैतिक और सामाजिक एकता के लिए अपने प्रतिष्ठान व कार्य सेवा से अवकाश लेकर महाकुंभ को सफल बनाने में परिवार सहित योगदान दे।मंगोड़ीवाला ने समाज बंधुओं को व्यक्तिगत रूप से परिवार व क्षेत्र के निवासियों से संपर्क कर या सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकाधिक समाजबंधुओ तक पंहुचने व साथ लाने का आग्रह करे।समाज में संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों का निर्माण मानवता के मूल्यों से संभव है। समाज का संपूर्ण ढांचा एकता पर खड़ा है। लोग एकता की शक्ति को जब पहचानेंगे तभी उत्कृष्ट समाज की नींव रखी जा सकती है।