Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

विकसित भारत के संकल्प को मूर्तरूप देने वाला बजट

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अब तक का सर्वाधिक बजट प्रावधान - चिकित्सा मंत्री

जयपुर, (10 जुलाई 2024)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार का वित्तीय वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत-2047 की परिकल्पना को मूर्तरूप देने की दिशा में बड़ा कदम है। विकसित भारत को लेकर बजट में दिए गए 10 संकल्प विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए 8.26 प्रतिशत बजट प्रावधान रखना यह इंगित करता है कि राज्य सरकार चिकित्सा क्षेत्र को लेकर बेहद संवेदनशील है। चिकित्सा मंत्री ने स्वास्थ्य के लिए अब तक का सर्वाधिक बजट प्रावधान रखे जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, उद्योग, कृषि, आधारभूत ढांचे, पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जो न केवल प्रदेश के विकास को गति देंगी, बल्कि विकसित राजस्थान के हमारे संकल्प को भी साकार करेंगी। विरासत और विकास के बेहतर समन्वय की सोच के साथ लाया गया यह बजट जन उम्मीदों को पूरा करने वाला है। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 53 हजार किलोमीटर सड़क विकास, 4 लाख पदों पर भर्तियां करने, 6 वृहद पेयजल परियोजनाएं शुरू करने, विभिन्न क्षेत्रों में कामकाज को सुगम बनाने के लिए नई नीतियां लाने जैसी घोषणाएं की हैं। ये घोषणाएं प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।

खींवसर ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 27 हजार 660 करोड़ रूपए का प्रावधान रखते हुए कई जनोन्मुखी घोषणाएं की गई हैं, जिनसे आमजन को गांव-ढाणी तक सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में शिशुओं के उपचार हेतु पैकेज जोड़ने, अस्पतालों के एम्पेनलमेंट के नियमों को सरल करने, मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए मा वाउचर योजना लागू करने, चिकित्सकों के 1500 व 4 हजार नर्सिंगकर्मियों के पदों का सृजन, मा हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू करने, हर विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल सीएचसी स्थापित कर सुविधाओं में बढ़ोतरी एवं मोर्चरी निर्माण करने सहित कई अहम घोषणाएं बजट में की गई हैं, जिनसे स्वास्थ्य सेवाओं का उत्थान होगा और आयुष्मान राजस्थान का संकल्प फलीभूत होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.