Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
3 सितंबर के ब्राह्मण महासंगम को ब्राह्मण वकीलों और कर्मचारियों का समर्थन
जयपुर शहर में सेशन कोर्ट के अधिवक्ता एवं सचिवालय कर्मचारी संघ ने दिया समर्थन
जयपुर, (24 अगस्त 2023)। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा द्वारा पूरे प्रदेश का लगातार दौरा किया जा रहा है। जिसमें अब तक 30 जिलों में लगभग 200 से ज्यादा मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा कर चुके है।
आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि 3 सितम्बर को जयपुर में होने वाले ब्राह्मण महासंगम के लिये दी बार एसोसिएशन ने संकल्प लिया है कि जयपुर सहित पुरे प्रदेश के वकील समुदाय इस महासंगम में जयपुर पधारेगें।
साथ ही शासन सचिवालय में कर्मचारी यूनियन संघ ने भी संकल्प लिया है कि आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में होने वाले ब्राह्मण महासंगम में ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मण बंधु पधारें।
यूनियन संघ ने बताया कि जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जायेगें उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जायेगा। साथ ही जयपुर सहित प्रदेश के घर-घर तक महिलाओं द्वारा पीले चावल बाटेंगे और पूरे प्रदेश में महासभा के पदाधिकारी छोटे-बढे सम्मेलन गांव, ढाणी स्तर पर करके एक विशेष कार्य योजना बनाकर लोगो जयपुर महासंगम में आमंत्रित करेगें।
पं. सुरेश मिश्रा जयपुर शहर में अलग अलग प्रोफेशनल और कर्मचारी संघो से आने वाले दो दिन तक सम्पर्क अभियान जारी रखेंगे। इसके तहत चार्टेड अकाउंटेट, डाॅक्टर्स और अन्य कर्मचारियों से सम्पर्क किया जायेगा।
आज के इस सम्पर्क अभियान में प्रमुख रूप से एडीशनल डायरेक्टर डीपीआर गोविन्द पारीक, विप्र महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनिल उदईया, परशुराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अनिल चतुर्वेदी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र भारद्वाज, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सोमेन्द्र सारस्वत, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र मिश्रा, व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सचिनान्द मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा सहित सभी वकील एवं कर्मचारी उपस्थित थे।