Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू /जयपुर (राजन चौधरी)। झुंझुनू का उप चुनाव होना तय है यह झुंझुनू के विधानसभा क्षेत्र के आमजन ने लोकसभा चुनाव में ही कहना शुरू कर दिया था। आमजन ने कहा वैसा ही हुआ। अनेक भाजपाई शुभकरण चौधरी को टिकट मिलते ही कहने लगे थे कि एक लाख से अधिक वोटों से हारेंगे। आमजन कहता था जीतेगा तो ओला ही और पूछते आपने वोट किसने दिया तो भाजपा को बताते थे। लोकसभा का परिणाम भी चोंकाने वाला आया। भाजपा व कांग्रेस दोनों इतनी कम वोट से हार जीत नहीं मान रहे थे।
खैर अब सारा फोकस सरकार व कांग्रेस का उपचुनाव पर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनू का दौरा भी किया और भाजपाइयों को विशेष रूप से टिकट चुनाव के दावेदारों को यह समझाने का प्रयास किया कि प्रत्याशी पर सर्व सहमति बने। सर्व सहमति किस पर बनेगी यह तो वक्त बताएगा लेकिन आमजन कहने लगा है कि राजेंद्र बाबू पर बबलू चौधरी को तो टिकट नहीं मिलेगी, टिकट तो किसी नए चेहरे को ही मिलेगी। नया प्रत्याशी भाजपा का कौन होगा इसको लेकर टिकट की दौड़ लगाने वाले दावेदार पूर्ण प्रयास के साथ जयपुर – दिल्ली की यात्राएं कर रहे हैं। नए व्यक्ति को टिकट मिलने की चर्चा के साथ राजनीति की मुख्य धारा में नहीं रहने वाले शिवकरण जानू भी मैदान में कूद पड़े। भाजपा की टिकट दौड़ में दो तरह की तर्क दिए जा रहे हैं जाट प्रत्याशी बनाया जाए तो ही जीत सकता है या टक्कर दे सकता हैं। दूसरा तर्क है जाट के अलावा प्रत्याशी बनाया जाए पूर्व विधायक मूल सिंह शेखावत भी तो उपचुनाव में जीते थे या मूल भाजपाई अन्य जातियों के अधिक हैं जाट के अलावा सैनी, राजपूत व ब्राह्मण को टिकट दी जाती है तो जीत हो सकती है क्योंकि जाटों को वोट तो बंटे हुए हैं। वहीं जाटों के वोट के लिए यह भी तर्क है कि भाजपा की टिकट जाट के अलावा अन्य जाति के व्यक्ति को टिकट दी तो जाट कांग्रेस के साथ लाम बंद हो जाएंगे। ऐसा अनेक बार व अनेक विधानसभा क्षेत्र में हुआ भी है।
खैर बीजेपी किसको टिकट देगी यह तो भाजपा का हाई कमान जाने लेकिन आमजन नए प्रत्याशी का चेहरा देखने को उत्सुक है। भाजपा से नये क्षेत्र में मुकेश दाधीच, बनवारी सैनी, विशंभर पूनिया, राजेश बाबल, प्यारेलाल ढुकिया, हर्षिनी कुलहरी, डॉक्टर शालिनी गर्सा, मुरारी लाल सैनी, शिवकरण जानू सहित एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी के नाम सुनने व होर्डिंग्स पर देखने को मिल रहे हैं।
कांग्रेस की टिकट आमजन ओला परिवार की मान रहा है। बृजेंद्र ओला अपने पुत्र अमित ओला को चुनाव लड़ाने की संभावना का आकलन किया जा रहा है।
जबकि जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा भी टिकट का प्रयास कर रहे हैं वही वक्क बोर्ड के चेयरमेन एम. डी. चोपदार भी टिकट की दौड़ सोशल मीडिया सहित जयपुर व दिल्ली के नेताओं तक कर रहे हैं।
झुंझुनू के उपचुनाव को लेकर सरकार काफी गंभीर है ऐसी स्थिति में राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा किसी नए दमदार व निर्विवादित चेहरे को मैदान में उतारेगी।