Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझनू ,( 26 अगस्त 2023) । गोपाल गौशाला झुंझनू में शनिवार को उत्तर प्रदेश बदायु ज़िले के विधायक हरीश शाक्य, विधानसभा संयोजक पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, विधानसभा समन्वयक प्रवासी योजना झुंझुनू मंडल अध्यक्ष भाजपा कमलकांत शर्मा, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, इंद्राज सैनी एवं विपुल छक्कड़ सहित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के आगमन पर गोपाल गौशाला झुंझनू के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने अगवानी करते हुए उनका स्वागत किया।
सभी भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गोवंश को गुड एवं गेहूं के आटे से बनी रोटिया खिलाकर गौ सेवा की। इस मौक़े पर प्रवासी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। गोपाल गौशाला एक अनूठी गौशाला है जिसमें गौ वंश हेतु सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध है ये स्थानीय एवं प्रवासी सेठ साहूकारों के कठिन प्रयत्न एवं सहयोग का फल है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में भी एसे सेठ भामाशाहो की आवश्यकता है। उन्होंने गोपाल गौशाला के सभी पदाधिकारियों की गौ माता हेतु की हुई उत्तम व्यवस्था हेतु सराहना की। इस मौक़े पर सुनील सैनी, सुनील मोरवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।