Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने में राजीव गांधी युवा मित्र निभा रहे अहम भूमिका
आरवाईएमपी की राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक आयोजित - लक्ष्य से अधिक संख्या में नियुक्त हुए राजीव गांधी युवा मित्र व वालंटियर
जयपुर, 30 जनवरी। तमाम चुनौतियों के बावजूद आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग ने राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम का न सिर्फ सफल संचालन किया है, बल्कि तय किए गए लक्ष्य से अधिक संख्या में युवा मित्र और वालंटियर नियुक्त किए हैं। राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में ये सभी युवा मित्र व वालंटियर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह बात आर्थिकी एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ओमप्रकाश बैरवा ने सोमवार को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान कही।
उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक योजनाओं के पात्र आम लोगों को चिन्हित कर उन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। कार्यशाला में विभाग के संयुक्त निदेशक व कार्यक्रम के राज्य समन्वयक सीताराम स्वरूप ने राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम को अनोखा कार्यक्रम बताते हुए प्रशिक्षुओं को इससे जुड़े विभिन्न विषयों तथा आयामों की जानकारी दी।
इन्होंने लिया कार्यशाला में भाग
कार्यशाला में स्वरूप के अलावा प्रभारी अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष बीएम शर्मा, राज्य स्तर के अधिकारी एवं जिलों से आए हुए उप सहायक निदेशक, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, संभाग जिला प्रभारी तथा सहायक जिला प्रभारी के रूप में लगाए गए इंटर्न्स ने भाग लिया।
इन माध्यमों की दी गई जानकारी
कार्यशाला में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आरवाईएमपी एप्लीकेशन की विस्तृत जानकारी दी गई तथा हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लॉन्च किए गए सुजस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में भी बताया गया। साथ ही, ट्विटर स्पेस तथा अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।