Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (27 सितंबर 2023)। जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरुकता का कार्य जोरों पर है। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ खुशाल के निर्देशानुसार नवलगढ़ में चल रहे रामदेव मेले में श्रद्धालुओं को मतदान के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा लगाई गई स्टॉल पर ईवीएम-वीवीपैट मशीन के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं वोटर सेल्फी प्वाईंट पर भी आमजन ने सेल्फीज़ ली। इस दौरान मतदाताओं को सी-विजिल, वोटर हैल्पलाईन और सक्षम एप के बारे में भी विस्तार से बताया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि मेले में काफी संख्या में लोग आते हैं, ऐसे में यहां स्वीप गतिविधियों का व्यापक प्रचार किया जा रहा है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।