Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (18 सितंबर 2023)। मृत राज्य एवं सशस्त्र बल कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति नियम 1996 के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से तीन वर्ष के मध्य उत्र्तीण की जाने वाली कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा माह सितम्बर में आयोजित की जानी है। उक्त परीक्षा में उन कार्मिकों को सम्मिलित किया जावेगा, जिनकी प्रथम नियुक्ति तिथि 13 अप्रेल 2020 के पश्चात तीन वर्ष के मध्य कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा उत्र्तीण नहीं की गई है तथा जिन्हे तीन वर्ष की अवधि तो पूर्ण हो चुकी है, परन्तु सक्षम स्तर से शिथिलन या स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को आदेशन दिए हैं कि वे ऎसे कार्मिकों के आवेदन निर्धारित पत्र में भरवाकर अपनी अनुशंषा सहित 22 सितम्बर तक आवश्यक रूप से कलक्टर कार्यालय में भिजवायें। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्मिलित नहीं किया जाएगा।