Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझूनूं,(5 अक्टूबर 2023)। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि वर्ष 2023-2024 के लिए पशुपालक सम्मान योजनान्तर्गत प्रत्येक पंचायत समिति स्तर से एक पशुपालक का चयन किया जायेंगा। जिले की पंचायत समितियों के स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित पशुपालकों में से दो का चयन जिला स्तर पर किया जावेगा एवं जिला स्तर से चयनित पशुपालकों में से 2 का चयन राज्य स्तर पर किया जायेंगा। चयनित पशुपालक को पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रु., जिला स्तर पर 25 हजार रुपए तथा राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह आयोजित कर प्रदान की जावेगी।
इच्छुक प्रगतिशील पशुपालक समीपस्थ राजकीय पशु चिकित्सालय में कार्यालय व संस्था समय में अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 30 नवम्बर 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र एवं योजना की विस्तृत जानकारी के लिए जिला कार्यालय संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक, पशुपालन विभाग अथवा नजदीकी राजकीय पशुचिकित्सालय में सम्पर्क किया जा सकता हैं। योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट www. animalhusbandry.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध हैं।