Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
27 DEC.जयपुर | राजस्थान के सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के प्रतिनिधियों ने मिल कर राज्य के रेडियो स्टेशनों के एक गठबंधन को मूर्त रूप देते हुए “अलायन्स ऑफ़ कम्युनिटी रेडियोज ऑफ़ राजस्थान” का गठन किया है । इसकी सूचना गठबंधन के सह-समन्वयक संजय आर्य ने दी । उन्होंने बताया कि गत 3-4 वर्षों से इस पर चर्चा चल रही थी जिसके बाद आम सहमती बनने पर अब इस गठबंधन का औपचारिक गठन किया गया है ।
होटल ओम निवास जयपुर में मंगलवार को हुई बैठक में चेतना रेडियो के निदेशक संजय आर्य के अतिरिक्त, कमालवानी, झुंझुनूं के मुख्य प्रबन्ध निदेशक डॉ डी. पी सिंह; एफ एम सीकर, के प्रबन्ध निदेशक डॉ अमित माथुर; किसानवानी , डीग के अध्यक्ष डॉ प्रमोद शर्मा; रेडियो मधुबन, सिरोही से रोहित गुप्ता; तिलोनिया रेडियो , अजमेर से आरती देवी; झुंझुनूं की आवाज़ के निदेशक, राजेश अग्रवाल, रेडियो झुंझुनूं के निदेशक राजन चौधरी ; रेडियो राजस्थान, सीकर के निदेशक कुलदीप शर्मा; वागड़ रेडियो से जयेश जोशी के अतिरिक्त यूनिसेफ से स्टेट कंसलटेंट (पोषण) प्रियांशु शर्मा, यूनिसेफ से ही राज्य स्तरीय सलाहकार रयाद्दीन रयाद , समेकित बाल विकास सेवा निदेशालय से डॉ मंजू यादव ने भाग लिया । रेडियो बनस्थली के स्टेशन प्रबंधक डॉ लोकेश शर्मा , वी 1 रेडियो जालोर से स्टेशन निदेशक डॉ सौरभ शर्मा और यूनिसेफ से संचार विशेषज्ञ मन्जरी पन्त ने इस चर्चा में ऑनलाइन भाग लिया ।
इस चर्चा में गठबंधन के चार्टर पर चर्चा कर नियमों के औपचारिक रूप से तय कर स्वीकार किया गया और साथ ही कार्यकारणी का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया।
इस अवसर पर गठबंधन की आवश्यकता और उसके महत्व पर बोलते हुए मन्जरी पन्त ने कहा कि सामुदायिक रेडियो समुदाय की आवाज़ को सशक्त करने का एक सक्रिय माध्यम है। गठबंधन के माध्यम से समुदाय की आवाज़ को विस्तार दे कर उनके मुद्दों को एक मंच प्रदान करता है । सरकार की योजनाओं को रेडियो के माध्यम से उस तबके तक पहुँचाया जा सकता है जहाँ तक प्रशासन किसी कारण से नहीं पहुंच पाता । कोविड जैसी महामारी में सरकार की तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों को समुदाय के अंतिम छोर तक पहुँचाने का कार्य इन रेडियो स्टेशनों ने किया है ।
उन्होंने यूनिसेफ के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जिन्हें आने वाले समय में लागू किया जाना है बच्चों में पोषण स्तर को बढ़ने पर खास ध्यान दिया जायेगा।
कार्यक्रम में भाग लेने आयी, आई.सी.डी.एस. से डॉ मंजू यादव ने भी इस अवसर पर सामुदायिक रेडियो की आवश्यकता और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुका कहा कि समाज के अनछुए पहलुओं को समाज तक व्यापक स्तर पर ले जाने का सामुदायिक रेडियो एक सराहनीय प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए इस गठबंधन से आग्रह किया कि उनकी योजनाओं को अपने कार्यक्रमों के द्वारा समुदाय के आखरी व्यक्ति तक पहुँचाने में अपनी भूमिका निभा कर विभाग का सहयोग करे। विभाग की ओर से दिया जा सकने वाला किसी भी प्रकार का सहयोग देने का उन्होंने आश्वासन भी दिया। सभी प्रतिभागी रेडियो स्टेशनों के प्रतिनिधियों ने अपने – अपने विचार व्यक्त करते हुए गठबंधन को मज़बूत करने और समुदाय की आवाज़ को बुलंद करने पर ज़ोर देते हुए इस दिशा में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में अगले वर्ष गठबंधन द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की रूप रेखा भी तय की गयी। वाग्धारा के डॉ सुदीप शर्मा ने सभी अतिथियों तथा उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।