Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शिक्षा से ही बालिकाओं का सर्वागीण विकास संम्भव: शबनम अजीज

जयपुर (18 मार्च 2023)। द गर्ल्स नॉट ब्राइड्स (जीएनबी) राजस्थान एलायंस ने अपने 5 सहयोगी संगठनों व हितधारकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को होटल आंगन में किया गया। कार्यशाला में स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, किशोरी बालिकाऐं व मीडियाकर्मियों सहित 45 सम्भागियों ने भाग लिया। महिला जन अधिकार समिति प्रतिनिधि इन्दिरा पंचोली ने सभी हितधारकों का स्वागत करते हुए कहां कि गर्ल्स नॉट ब्राइड्स द्वारा एक अध्ययन “री-जॉइनिंग टू स्कूल्स आफ्टर कोविड-19 क्लोजर” शीर्षक से किया गया है। यह अध्ययन राजस्थान के 14 जिलों के 24 ब्लॉकों में आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा, विशेष रूप से माध्यमिक विद्यालयों (9 से 12 कक्षाओं) में लड़कियों पर महामारी के कारण स्कूल बंद होने के प्रभाव को मापा। पंचौलि ने बालिकाओं का विद्यालयों में अनुपस्थिति होनें के दुष्परिणामों पर भी प्रकाश डाला।

कल्प संस्थान के ओम प्रकाश कुलहरी उपाध्यक्ष द गर्ल्स नॉट ब्राइड्स ने बैठक का समन्वयन किया। शबनम अजीज-अध्यक्ष द गर्ल्स नॉट ब्राइड्स जो वर्तमान में एजुकेट गर्ल्स में सीनियर लीड जेंडर हैं, ने वर्तमान में राजस्थान में बाल विवाह की स्थिति को दर्शाते हुए बताया कि शिक्षा ही सबसे बड़ा कारक हो सकता है बाल विवाह की दर को कम करने के लिए। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे शिक्षा के साथ जुड़ाव बढ़ता जायेगा, वैसे-वैसे स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस 5) से हमें इस बात की पुष्टि भी होती है,जब एनएफएचएस 4 में राजस्थान में स्कूली शिक्षा के 10 या अधिक वर्षों वाली महिलाएं 25.1 % थी, जब यहाँ की बाल-विवाह की दर 35.4% थी, वही जब एनएफएचएस 5 में महिलाओं के शिक्षा का स्तर बढ़कर 33.4% हुआ तो बाल विवाह की दर में अपेक्षित सुधार हुआ और वह गिरकर 25.4% पर आ गई।शबनम अजीज ने बताया कि अध्यन का उदेश्य कोविड-19 के पश्चात बालिकाओं की शैक्षणिक स्थिति पर पड़े प्रभाव का आकलन करना था। उन्होनें बताया कि सर्वे में सामने आया कि लगभग एक चौथाई 26% बालिकाऐं कोविड के दौरान शिक्षा से छूट गई। शिक्षा के छूटने के मुख्य कारण, जो कि इस अध्ययन से निकल कर आये,उसमें शिक्षा में कम रूचि, विवाह और गृहकार्य का बढ़ जाना है। शिक्षा से छूट गई 94% बालिकाओं ने यह भी कहा कि वे सीखने के अवसरों से वंचित हो गई हैं। करीब आधी बालिकाऐं जो कि फिर से शिक्षा से जुड़ना चाहती हैं,उनका यह भी कहना है कि शिक्षा की मुख्यधारा में आने के लिए परिवारजन का सहयोग बहुत जरुरी होगा। और साथ ही 15% बालिकाओं की यह मांग भी है कि शिक्षा से पुनः जुंडने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाए। जो बालिकाऐं शिक्षा के साथ निरंतर बनी रहीं,उनके जुड़ाव में शिक्षकों द्वारा होम विजिट्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। बैठक में चर्चा के दौरान निकल कर आया कि जेंडर एवं समाज से जुड़े प्रचलित मानदंडों को बदलने के लिए नवाचार करना इस समय की आवश्यकता है।
शिव शिक्षा समिति प्रतिनिधि शिवजी राम ने गांव और पंचायत स्तर पर बाल विवाह को रोकने के लिए उठाए गए आवश्यक कदम और प्रयासो की जानकारी दी। इस बैठक में राज्य के सभी 33 जिलों में बालिकाओं के शिक्षा में जुड़ने की तत्काल आवश्यकता पर विशेषज्ञों और पत्रकारों ने चर्चा की। मीडिया कर्मियों ने भी विषय की गंभीरता को समझते हुए कहा कि बालिकाओं की शिक्षा में भागीदारी के बिना हम एक विकसित प्रदेश की परिकल्पना नहीं कर सकते। वर्तमान में कोविड—19 से उत्पन्न परिस्थितियों के चलते, बालिकाओं की शिक्षा पर होने वाले दुष्परिणामों को लम्बे समय तक देखा जायेगा। इसलिए इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है वही यह समझना महत्वपूर्ण है कि इसके लिए समुदायों के साथ समन्वित रूप से कार्य करने की आवश्यकता होगी। एसआरकेपीएस प्रतिनिधि राजन चौधरी ने कार्यशाला में आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा के अभाव में बालिकाओं के जीवन चक्र पर अनेक प्रतिकुल प्रभाव पड़ते है।
चौधरी ने वर्तमान में कोविड19 के दौरान आई कठिनाईयों और बढ़ती घटनाओं पर जमीनी अनुभवों को विस्तार से बताया। उन्होंने गरीबी और बाल विवाह की चुनौती के बीच आपसी संबंध पर भी प्रकाश डाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.