Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
29,दिसंबर|झुंझुनू |अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी चिड़ावा की मिटीग हिन्द अकेडमी स्कूल चिड़ावा में जवाहरलाल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पर्यवेक्षक जिला महामंत्री मदन सिंह यादव की मौजूदगी में किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर ने हाल ही में हुए केरल में राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्ट पेश की।मिटीगं में किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल बराला, प्रवक्ता शेर सिंह कलाल, तहसील उपाध्यक्ष सुरेश कुमार महला, हिन्द अकेडमी संचालक व चिड़ावा तहसील कमेटी के संरक्षक संजय पुनिया, तहसील उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह कुतुब पुरा, तहसील महिला विंग कमांडर ममता माहिच पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांवों में ग्राम कमेटीया व ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्य बनाए जाने पर जोर दिया।मिटींग में 5 अप्रैल 2023 को दिल्ली संसद घेराव के लिए चिड़ावा ब्लाक से 500 किसानों का जत्था रवाना किया जायेगा।
सभा में हरी सिंह पंवार सिंघाना, तहसील सचिव शिवकुमार तंवर,अमर सिंह तंवर,घडसी राम गजराज पालोता, रामनिवास शर्मा अरडावता, ताराचंद कुतुब पुरा, मोहर सिंह महरमपुर, भागीरथ सिंह महरमपुर,सभी मौजूद रहे।