Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा जिले में संचालित बालक आवासीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। पात्र एवं इच्छुक आवेदन 26 जुलाई, 2023 तक अपना आवेदन मय वांछित दस्तावेज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के बालकों को अध्ययन करवाने हेतु विधा सम्बल योजना के तहत प्रधानाध्यापक (पद 01) एवं हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, विषय (प्रत्येक 01) पद हेतु गैस्ट फेकल्टी के रूप में निजी अभ्यर्थी या सेवानिवृत अध्यापकों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। योग्य अभ्यर्थी आवेदन सम्बधी विस्तृत जानकारी हेतु विभाग की वेबसाईट www.minorityaffairsrajasthan.gov.in या कार्यालय समय में व्यक्तिगत या दूरभाष संख्या 0141-2785723 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।