Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (28 सितंबर 2023)। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने झुंझुनूं जिले के मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्य मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह रक्षाबंधन के त्यौंहार पर हम एक दिन की छुट्टी लेकर त्यौंहार मनाते हैं, वैसे ही चुनाव भी लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौंहार है और इसे मनाने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग यानी मतदाता, मतदान अवश्य करें। चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि राजपाल यादव ने आमजन से मतदान की अपील करते हुए कहा कि वोट देने से आप में कांफीडेंस (आत्मविश्वास) आएगा। मतदान से आपका व भारत का निर्माण होगा। गौरतलब है कि राजपाल यादव चिड़ावा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।