Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (01 अगस्त 2023)। कोविड 19 महामारी में अनाथ हुये बच्चों की सहायतार्थ संचालित ‘‘ पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना‘‘ अन्तर्गत 10 लाख रूपये की सहायता राशि उनके पोस्ट ऑफिस बैंक खाते में जमा की गई है, यह राशि बच्चों के 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उन्हें प्राप्त होगी। बच्चों के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात राशि प्राप्त होने तक उक्त राशि का ब्याज प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। जिले में योजना के तहत कुल 9 बच्चों को लाभान्वित किया गया है, जिसमें से बालक कीर्तिमान ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने कीर्तिमान सिंह निवासी जयपहाड़ी को ब्याज राशि प्राप्ति के लिए बचत खाते की पासबुक प्रदान कर योजना से लाभान्वित किया। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी विकास राहड, वरिष्ठ सहायक मनोज खीचड़, कनिष्ठ सहायक विकास मील सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।