Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 17 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश के मदरसों में वर्तमान में 5 हजार 656 पैराटीचर कार्यरत है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री प्रश्नकाल में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि मदरसों में कार्यरत पैराटीचर में 5342 पदों पर शिक्षा अनुदेशक कार्यरत है, जिनको 16 हजार 900 रुपये का मानदेय दिया जाता है। इसी प्रकार वर्तमान में 314 कम्यूटर पैराटीचर्स कार्यरत है, जिन्हें 11 हजार 812 रुपये का मानदेय दिया जाता है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मदरसा कर्मियों को अनुबन्ध आधारित नियुक्ति तथा सेवाओं की शर्तों को नियमित करने के लिए कार्मिक विभाग की अधिसूचना में उल्लेखित नियम लागू है। उन्होंने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा कार्मिक विभाग के नियमों के अन्र्तगत ही नियुक्ति पत्र जारी किये गये है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त नियमों के नियम 20 में संविदाकर्मियों को नियमानुसार नियमित किये जाने का प्रावधान है।