Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (25 दिसंबर 2023)। लायंस क्लब झुंझुनू अपने स्थापना दिवस पर चार्टर नाइट 25 दिसंबर सोमवार 6 बजे मोदी रोड स्थित गाड़ियां टाउन हॉल में मनायेगा।
जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ एमजेएफ लायन डॉक्टर डी.एन. तुलस्यान एवं कार्यक्रम संयोजक लायन डॉक्टर उम्मेद सिंह ने बताया कि समारोह से पूर्व इसी स्थल पर 1000 जरूरतमंदों को कंबल एवं भोजन के पैकेट वितरण किए जाएंगे। विदित है कि हर वर्ष जरूरतमंदों को वितरण की जाने वाली राहत सामग्री में लायंस क्लब झुंझुनू के सदस्यों एवं अन्य उदारमना दानदाताओं का सहयोग रहता है।
जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ एवं कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन ओपी गग्गड़, मुख्य वक्ता बहुप्रांतीय चैयरमैन एमजेएफ लायन रोशन सेठी, अति विशिष्ट अतिथि प्रथम सह प्रांतपाल पीएमजेएफ सुनील अरोड़ा, द्वितीय सह प्रांतपाल एमजेएफ लायन सुधीर वाजपेई, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल, रीजन चेयरमैन लायन सुनील टकनेत, जॉन चैयरमैन लायन डॉक्टर एनएस नरूका एवं क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा सहित अन्य जन की गरिमामयी उपस्थित रहेगी।