Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिले के 1 लाख 76 हजार 548 लाभार्थियों को मिली बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन

झुंझुनूं,। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के 1 लाख 76 हजार 548 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में एक साथ 33 करोड़ 27 लाख 13 हजार 50 रूपए रिमोट का बटन दबाकर डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए। मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुआ, वहीं जिला स्तरीय समारोह सूचना केन्द्र सभागार में दोपहर 12 बजे से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल की अध्यक्षता में शुरू हुआ। जिसे वचुर्अल रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने बताया सीएम गहलोत ने बजट घोषणा में लाभार्थियों की पेंशन राशि बढ़ाते हुए न्यूनतम 1 हजार रूपए पेंशन प्रत्येक लाभार्थी को सुनिश्चित की थी, जिसकी अनुपालना में यह राशि लाभार्थियों के खाते में डाली गई है।
गौरतलब है कि पहले विधवा को 500 रुपए, 55 से 75 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिकों को 750 रुपए थी, वहीं 55 वर्ष आयु तक के दिव्यांगजनों को 750 रूपए मिलते थे, जो अब बढ़कर 1 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं जो 75 वर्ष अधिक उम्र वाली विधवा को 1500 रुपए पेंशन राशि मिलेगी। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए रेनबसेरे में दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां को दिए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र राठौड़, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.