Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की भर्ती(नामांकन)पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो – गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री
जयपुर, 22 अक्टूबर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षाराज्य मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने 2500 होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की भर्ती(नामांकन)को पारदर्शिता व उत्कृष्ट प्रबंधन के साथ सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए है। श्री जाटव शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों के साथ उक्त भर्ती की सचिवालय स्थित कार्यालय में समीक्षा कर रहे थे।
श्री जाटव ने कहा कि विभाग द्वारा 2500 होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की भर्ती 25 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है। उक्त भर्ती भरतपुर संभाग के करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर से शुरू होगी जिसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए विभाग द्वारा बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। भर्ती की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। साथ ही विभाग में जितने भी पद रिक्त है, उन सभी को भरने की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ हो।
श्री जाटव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जयपुर, विधाधर नगर मे बन रहें होमगार्ड्स भवन का कार्य शीघ्रता से कराए। बैठक में डायरेक्टर जनरल, होमगाडर््स श्री यू आर साहू सहित उच्च अधिकारियों ने भाग लिया और विभाग के अन्य कार्यों की प्रगति से श्री जाटव को अवगत करवाया।