Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शिक्षा विभाग द्वारा सितम्बर माह के लिए रेंकिंग ज़ारी, चूरू ज़िला रहा प्रदेश में प्रथम

जयपुर, 21 अक्टूबर। सितम्बर माह के लिए शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त ज़िला रैंकिंग गुरुवार को ज़ारी कर दी गई है। शाला दर्पण पर उपलब्ध डाटा के आधार पर तैयार की गई इस रैंकिंग में चूरू ज़िला प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर रहा है तथा जयपुर व अलवर को क्रमशः दूसरी ओर तीसरी रैंक प्राप्त हुई है।
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक, डा. भंवर लाल ने राज्य के सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों तथा पदेन ज़िला परियोजना समन्वयकों को अपने-अपने ज़िले ओर ब्लॉक की रेंकिंग का विश्लेषण करते हुए ज़िले एवं ब्लॉक के कमज़ोर रहे क्षेत्रों में प्रगति हेतु कार्य योजना तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही उन्होने रैंकिंग में अंतिम तीन स्थान प्राप्त करने वाले ज़िलों (धौलपुर, कोटा व राजसमंद) में शिक्षा अधिकारियों को प्राथमिकता से सघन मॉनिटरिंग कर रैंकिंग में अपेक्षित प्रगति हेतु निर्देश दिये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.