Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शहीद कृष्ण कुमार यादव की प्रतिमा का हुआ अनावरण जवानों के पराक्रम से देश महफूज – उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री

जयपुर,। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने रविवार को अलवर जिले के गांव बाबरिया में शहीद कृष्ण कुमार यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। मंत्री रावत ने शहीद को नमन करते हुए कहा कि हमारे वीर जांबाज सैनिकों के पराक्रम की वजह से ही हम आज खुले आसमान में चैन की सांस ले पा रहे हैं। शहीद कृष्ण कुमार यादव की प्रतिमा युवाओं को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देती रहेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीदों के नाम पर राजकीय विद्यालयों का नामकरण किया गया है जिससे आमजन में देश प्रेम की भावना को बल मिलेगा। राज्य सरकार शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है। कठिन परिस्थितियों में देश के जवान सीमाओं की रक्षा करते हैं जिसकी वजह से हम देश में महफूज रहते हैं। शहीदों का सम्मान करना हमारा फर्ज है उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर राजकीय विद्यालय में एक कमरा मय बरामदा बनवाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधीगण, संबंधित अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.