Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (30 दिसंबर 2023)। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं लायंस क्लब झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप बालाजी एवं शनि मंदिर में वहां के आसपास की एरिया के जरूरतमंद लोगों को मंड्रेला निवासी सूरत प्रवासी युवा उद्यमी अनिल रुंगटा विश्व हिंदू परिषद सूरत जिला अध्यक्ष के सौजन्य से सर्दी बचाव हेतु कंबले वितरण की गई।
इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, लायंस क्लब झुंझुनू अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, प्रथम उपाध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत, एमजेएफ लायन मुकेश एस मूण्ड, डॉक्टर सुभाष प्रजापत, संगीता प्रजापत, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन नरेंद्र व्यास, महिपाल सिंह, लियो राहुल जांगिड़, एमजेएफ मनोज सिंह टीकेएन सहित अन्य जन उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए संस्थान के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि उन्हें सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोग न केवल स्थानीय एवं प्रवासीजन से अपितु भारत से बाहर रहने वाले अप्रवासी भारतीयों का भी सहयोग मिलता रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कंबल वितरण 4200 जरूरतमंद लोगों को किया गया था जबकि इस वर्ष 5000 से अधिक व्यक्तियों को कंबल वितरण होने की संभावना है।