Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

रीट पेपर लीक प्रकरण : सवाई माधोपुर से 20वां आरोपी अमित कुमार गिरफ्तार, 12.22 लाख रुपए की नकदी बरामद

जयपुर (13 अक्टूबर 2021) एसओजी ने 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए रवि कुमार मीणा उर्फ रवि पागड़ी, रवि कुमार मीणा, शिवदास मीणा उर्फ शिवा, बत्ती लाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा उर्फ पीआर को बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी के समक्ष पेश किया. जहां से सभी आरोपियों को 17 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिए गए हैं. प्रकरण में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से एसओजी मुख्यालय में अलग-अलग चरणों में पूछताछ करेगी. साथ ही पूरे प्रकरण में किस व्यक्ति की क्या विशेष भूमिका रही है, इस पर भी गहन अनुसंधान नोट तैयार किया जाएगा.

आरोपीयों की निशानदेही पर 12.22 लाख रुपए बरामदप्रकरण में गिरफ्तार किए गए गैंग के सदस्य पृथ्वीराज मीणा और रवि पागड़ी को आमने-सामने बैठाकर की गई पूछताछ की गई. जिसके आधार पर बुधवार को एसओजी ने लाखों रुपए की नकदी बरामद की है. आरोपियों की निशानदेही पर एसओजी ने गैंग के सदस्यों की ओर से रीट पेपर में पास करवाने की एवज में अभ्यर्थियों से ली गई 12 लाख 22 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. इसके साथ ही पूरे प्रकरण में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश में एसओजी की विभिन्न टीम अलग-अलग जिलों व राज्यों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
आरोपियों से हो रही पूछताछ में जिन नए लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनकी भूमिका के बारे में पड़ताल की जा रही है. साथ ही उन्हें दस्तयाब करने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक इस पूरे प्रकरण में एसओजी पेपर लीक करने वाली गैंग के 20 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पूरे प्रकरण में एसओजी का गहन अनुसंधान लगातार जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.